हीरो का सबसे किफायती स्कूटर HERO PHOTON ELECTRIC अब और भी बेहतरीन रेंज के साथ
वास्तव में अगर बात की जाए तो देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है इसको देखते हुए ही कई टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने बेहतरीन मॉडल नए अपडेट के साथ बाजार में पेश करती रहती हैं| इसमें आपको अलग-अलग कीमत और फीचर्स वाले कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं|
पर फिर भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले ग्राहक के मन में कई सवाल होते हैं कि जो इलेक्ट्रिक स्कूटर वह खरीदना चाहता है क्या वाकई वह लंबे समय तक उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएगा या नहीं|
आज हम आपको भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो के ऐसे ही एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको आधुनिक फीचर्स के साथ बेहतरीन रेंज प्रदान करता है|
आज का हमारा यह आर्टिकल "HERO ELECTRIC PHOTON: 108 की बेहतरीन माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर" के बारे में आपको वह सारी जानकारी देगा जो आपको इसे खरीदने में मदद करेगी|
HERO ELECTRIC PHOTON:-
जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है| परंतु HERO PHOTON इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि इसमें एक पावरफुल बैटरी का यूज़ किया गया है| इसीलिए यह इको फ्रेंडली तो है, परंतु साथ ही साथ इसमें पेट्रोल के स्कूटर की तरह ही आरटीओ का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है|
HERO PHOTON में AGM VRAL नामक एक पावर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि स्कूटर को इको फ्रेंडली बनाने का काम करते हैं इसमें किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है|
HERO PHOTON इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इससे 108 किलोमीटर तक की माइलेज निकाल सकते हैं|
READ MORE:-
कीमत/बैटरी तथा रेंज:-
HERO PHOTON इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में दो वेरिएंट- 72 LI और LP मे उपलब्ध है, जिनकी कीमत के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है|
HERO PHOTON ELECTRIC 72 LI- 61,866 रुपए(एक्स शोरूम दिल्ली)
HERO PHOTON ELECTRIC LP- 72,990 रुपए(एक्स शोरूम दिल्ली)
HERO PHOTON ELECTRIC मे बीएलडीसी हब मोटर लगी हुई है| इसके 72 LI वैरीअंट में 1 किलोवाट कि मोटर लगी हुई है, जबकि इसके LP वैरीअंट में 1.2 किलो वाट की मोटर लगी है हीरो इलेक्ट्रिक PHOTON के इन दोनों ही वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है|
इसके दोनों ही वैरीअंट में अलग-अलग बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है| जिसमें 72 LI वाले वेरिएंट में 28 Ah बैटरी दी गई है, जोकि इकोनामिक मोड में 108 से 110 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है|
HERO PHOTON ELECTRIC स्कूटर 1000-1400 W की मोटर द्वारा संचालित है, कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने में इसे 8 से 10 घंटे का समय लगता है| जिसके बाद यह 108 किलोमीटर तक की बेहतरीन रेंज प्रदान करने में सक्षम है
जबकि इसके LP मॉडल में 26 Ah पैक लगा है, जिसकी रेंज 80 किलोमीटर प्रति घंटा इकोनामिक मोड में देखने को मिलती है| इसके साथ ही यह HERO PHOTON ELECTRIC स्कूटर दो कलर ऑप्शन के साथ आता है जिनमें पहला ब्लैक तथा दूसरा ब्राउन है|
HERO PHOTON ELECTRIC फीचर्स:-
- एंटी थेफ्ट अलार्म
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- डिजिटल स्पीडोमीटर
- कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम
- सेल्फ स्टार्ट बटन
- पासिंग स्विच
- एलईडी लाइट
- लो बैटरी इंडिकेटर
- ट्यूबलेस टायर्स
- टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
- 130 mm ग्राउंड क्लीयरेंस
- 116 kg कर्ब वेट
- एलॉय व्हील
- सीवीटी गियरबॉक्स इत्यादि|
निष्कर्ष:-
वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की अच्छी खासी बिक्री हो रही है और ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्थान नंबर वन पर आता है|
दरअसल हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने लुक और फीचर्स के साथ ही प्राइस और बैटरी रेंज की वजह से लोगों की खासी पसंद बने हुए हैं, सीजन में HERO PHOTON ELECTRIC स्कूटर को लेकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं|
HERO PHOTON ELECTRIC के अलावा भी हीरो कंपनी के कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड वर्तमान समय में मौजूद हैं| जिनमें हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक विदा तथा हीरो इलेक्ट्रिक Atria प्रमुखता से पूरे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं|