HERO VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर: VIDA V1 Plus और VIDA V1 Pro, रेंज, कीमत:-
हीरोमोटोकॉर्प ने भी लंबे इंतजार के बाद कुछ समय पहले अपने EV स्कूटर ब्रांड VIDA V1 को लॉन्च कर दिया है| यह VIDA V1 Plus और VIDA V1 Pro जैसे दो शानदार वैरीअंट के साथ बाजार में उतारा गया है|
VIDA V1 Plus और VIDA V1 Pro की रेंज क्रमशः 142 तथा 165 होने का दावा कंपनी की तरफ से किया गया है, दोनों ही वैरीअंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है|
हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो चुकी है, इस स्कूटर की बुकिंग करने के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट HERO Motocorp.com पर विजिट कर सकते हैं|
# HERO VIDA V1 बैटरी और डिजाइन:-
HERO VIDA V1 3.44 kwh या 3.94 kwh की लिथियम आयन बैटरी (वेरिएंट के आधार पर) के द्वारा संचालित है, जिसे कंपनी के द्वारा दिए गए ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करके 5 घंटे 55 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है|
HERO VIDA VI स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जो कि इसे लगभग 65 मिनट में बैटरी को जीरो से 80% तक चार्ज करने में सक्षम है|
हीरो मोटोकॉर्प अपने इस (VIDA V1) बेहतरीन स्कूटर के साथ आपको 3 वर्ष की बैटरी की शानदार गारंटी प्रदान करता है|
HERO VIDA V1 का डिजाइन स्टाइलिश और आधुनिक है, इसमें बहुत सारी उभरी हुई रेखाओं का और कर्वी डिजाइन का भरपूर इस्तेमाल किया गया है|
HERO VIDA V1 स्कूटर अपने लुक के साथ साथ बहुत सारे कलर ऑप्शन भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है, जिनमें- स्पोर्ट्स रेड, मैट वाइट, ग्लौसी ब्लैक, सनी ब्लू और मैट ऑरेंज कलर शामिल है|
READ MORE:-
# HERO VIDA VI कीमत:-
हीरो मोटोकॉर्प का यह शानदार स्कूटर बाजार में मौजूद बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी बेहतरीन स्टाइलिश, लुक और सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ अपनी कीमत से भी अच्छा कंपटीशन देता नजर आ रहा है|
HERO VIDA V1 की कीमत इसकी लॉन्चिंग के समय 1,45,900 - 1,59,000 निर्धारित की गई थी, जिसे ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी तथा सरकार की सब्सिडी से वर्तमान में 25000 से 29000 तक कम किया गया है|
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए गवर्नमेंट सब्सिडी और कंपनी की रियायत के बाद यह स्कूटर 1,20,000 से लेकर 1,31,000 मे मिलने का अनुमान है|
# HERO VIDA V1 स्पेसिफिकेशन:-
हीरोमोटोकॉर्प द्वारा लांच किए गए HERO VIDA V1 स्कूटर कई आधुनिक विशेषताओं से सुसज्जित है, जिनमें कुछ विशेषताएं शामिल हैं-
- 7 इंच की फुल कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्पले
- कीलेस एंट्री
- IP65 रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स
- मल्टीपल राइडिंग मोड- इको, राइडर, स्पोर्ट्स और कस्टम
- फुल नेवीगेशन सिस्टम
- डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन स्टोरेज
- एप कनेक्टिविटी
- Over-the-air सॉफ्टवेयर अपग्रेड इत्यादि|
इसके साथ ही HERO VIDA V1 मे कई सुरक्षा सुविधाओं को भी विशेष रूप से शामिल किया गया है, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-
- फ्रंट डिस्क ब्रेक
- रियल ड्रम ब्रेक
- ड्यूल ब्रेकिंग सिस्टम(CBS)
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS)
- साइड स्टैंड सेंसर
- लो बैटरी इंडिकेटर
- एलईडी लाइट
- एलइडी टर्न इंडिकेटर
- रिवर्स मोड
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इत्यादि|
# HERO VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर डायमेंशन:-
HERO VIDA VI इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन डिजाइन और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है| इसके साथ ही इस स्कूटर के बेहतरीन डायमेंशन भी इसको बाजार में मौजूद बाकी प्रतिद्वंद्वियों से एक नई पहचान दिलाने में सक्षम है|
- डायमेंशन/आयाम- 1920 * 720 *1150
- वजन- 125 किलोग्राम
- ग्राउंड क्लीयरेंस- 170mm
- सीटिंग कैपेसिटी- 2
- बूट स्पेस- 23 लीटर
- बैटरी- 3.44-3.94 kwh इत्यादि|
# निष्कर्ष:-
स्टाइलिश और व्यवहारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करने वालों के लिए हीरो मोटोकॉर्प का HERO VIDA V1 स्कूटर अपने दोनों ही वेरिएंट्स (VIDA V1 Plus & Pro) के साथ एक बेहतरीन विकल्प है, यह एक अच्छी रेंज, प्रदर्शन और सुरक्षा सुविधाएं भी प्रदान करता है|
हीरो मोटोकॉर्प का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है| यदि आप भी एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं, जो कि आपके परिवार मे खुशियां लेकर आए तो आप इसे कुछ टोकन मनी देकर खरीद सकते हैं|