इस दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं पहले वह जो संपन्न परिवार में जन्म लेते हैं, जिन्हें दौलत विरासत में मिलती है बस उन्हें उसे आगे बढ़ाना होता है और दूसरे वह जो सामान्य परिवार में पैदा होते हुए भी अपने आप को अपनी मेहनत तथा लगन से शिखर तक पहुंचा देते हैं|
ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम आज अपने इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं जो वर्तमान में भारत के सबसे धनी लोगों में से एक हैं| जिन्होंने अपना बचपन अहमदाबाद की गलियों में बिताया और आज वह अरबों डॉलर की कंपनी के मालिक हैं|
जी हां आज हम बात कर रहे हैं गौतम अडानी के बारे में जिन्होंने एक बेहद साधारण परिवार में जन्म लेते हुए अभावों में अपना बचपन बिताया परंतु 30-35 सालों की मेहनत से सफलता की नई कहानी रच दी है जिसका आज हर कोई कायल है|
गौतम अडानी प्रारंभिक जीवन:-
गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात अहमदाबाद में एक जैन परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम शांतिलाल अडानी तथा माता का नाम शांतिबेन अडानी था, गौतम अडानी का विवाह प्रीति देवी के साथ हुआ जिनसे गौतम अडानी के दो बेटे जीत अडानी और करण अडानी हैं|
गौतम अडानी कुल 7 भाई बहन थे, गौतम अडानी की प्रारंभिक शिक्षा सेठ चिमनलाल नागीदास विद्यालय से प्रारंभ हुई थी| इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से वाणिज्य संकाय में दाखिला लिया परंतु किसी कारणवश वे अपनी पढ़ाई को जारी ना रख सके|
गौतम अडानी एक भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति हैं, जो अदानी समूह के अध्यक्ष भी हैं|अडानी समूह कोयला व्यापार, तेल एवं गैस, बंदरगाह, बिजली उत्पादन जैसे कई बड़े क्षेत्रों में विश्व स्तर पर कारोबार कर रहा है|
गौतम अडानी जो आज पेशेवर कारोबारी और अडानी समूह के चेयरमैन है, परंतु वे प्रारंभ से ही एक साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं| गौतम अडानी की पत्नी एक स्कूल जिसका नाम अडानी विद्या मंदिर है जिसका संचालन करती हैं जोकि ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है जिनके मां बाप नहीं है अथवा अच्छी शिक्षा दिलाने में सक्षम नहीं है|
इन्हें भी पढ़ें:-
गौतम अडानी की प्रारंभिक कठिनाइयां :-
कभी साइकल से सफर करने वाले गौतम अदानी के पास आज बेशुमार दौलत है, गौतम अडानी दुनिया के रईस लोगों की सूची में अपना नाम बना चुके हैं| वास्तव में गौतम अडानी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है और वह हर उस आदमी के लिए प्रेरणा स्रोत है जिनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ है|
कहा जाता है कि गौतम अदानी अहमदाबाद की गलियों में घर-घर जाकर साइकिल से साड़ियां बेचकर अपने बिजनेस को प्रारंभ किया था तब उनकी उम्र महज16 वर्ष थी| वास्तव में यकीन करना मुश्किल है, परंतु यह सच है कि अडानी ने साइकल से अपना सफर शुरू करके आज बिजनेस की दुनिया में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है|
गौतम अडानी ने सिर्फ 30 से 35 साल के अपने कैरियर में अरबों रुपए का साम्राज्य खड़ा कर दिया है| किशोरावस्था में गौतम अडानी अपने मित्र के स्कूटर पर पीछे बैठकर सफर किया करते थे, और साइकिल से अहमदाबाद की गलियों में साड़ियां बेचा करते थे|
यकीन करना मुश्किल है कि जिस व्यक्ति के पास आज से 30-35 साल पहले सिर्फ साइकिल हुआ करती थी उसके पास आज लग्जरी कार और प्राइवेट जेट का एक बड़ा जखीरा है| कैसे गौतम अडानी ने अपने सफर की शुरुआत की यह जानना वाकई रोमांचकारी है|
गौतम अडानी से जुड़े कुछ मुख्य तथ्य:-
दरअसल गौतम अडानी के पिता एक टेक्स्ट आयल मिल चलाया करते थे, और गौतम अदानी अपने पिता का हाथ पटाने के लिए साइकल पर कपड़े तथा साड़ियां रखकर घर घर बेचने के लिए ले जाते थे| इसी दौरान उनकी मुलाकात मलय महादेविया से हुई और दोनों में दोस्ती हो गई जोकि आज तक कायम है|
गौतम अडानी अपने जीवन के पलों के बारे में बताते हुए कहते हैं कि वह 16 साल की उम्र में घर से ₹10 लेकर निकले थे, इसके बाद मुंबई पहुंच कर उन्होंने एक हीरा कारोबारी के यहां नौकरी की कुछ महीने वहां काम करने के बाद उनके भाई मनसुखलाल में गौतम अडानी को वापस अहमदाबाद बुला लिया जहां उन्होंने प्लास्टिक की फैक्ट्री में कुछ सालों तक काम किया|
गौतम अडानी ने अपने बिजनेस की शुरुआत 1988 में अडानी इंटरप्राइजेज की नींव रखकर कि उन्होंने एक्सपोर्ट इंपोर्ट कारोबार के जरिए अपना व्यापार प्रारंभ किया और साल 1991 में आर्थिक सुधार से गौतम अदानी का कारोबार निरंतर बढ़ता चला गया|
साल 1995 में गौतम अडानी को गुजरात मुंद्रा पोर्ट का काम मिल गया यह पहला बड़ा मुकाम था जहां से उन्होंने फिर कभी पीछे वापस मुड़कर नहीं देखा इसके बाद गौतम अडानी की शोहरत इतनी बड़ी कि साल 1998 तक उन्होंने कई बड़े बिजनेस में अपना हाथ डाल दिया|
कभी पैसों की तंगी के कारण जो गौतम अडानी कॉलेज नहीं जा पाए थे आज वह हजारों लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं| गौतम अडानी ने अडानी पोर्ट, एफएमसीजी, रियल स्टेट, एग्रीकल्चर सेक्टर, विमानन, प्राकृतिक गैस के साथ और कई बड़ी कंपनियों को स्थापित करके अपना एक विस्तृत साम्राज्य खड़ा किया|
गौतम अडानी वर्तमान में:-
गौतम अडानी एक ऐसे व्यवसाई हैं जिन्होंने बिना किसी बिजनेस बैकग्राउंड फैमिली के इतना बड़ा बिजनेस साम्राज्य स्थापित किया| वर्तमान में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने फिर से एक बड़ी छलांग लगाते हुए एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का मुकाम हासिल कर लिया है|
प्राप्त जानकारियों के अनुसार सिर्फ 1 दिन में ही गौतम अडानी ने रिकॉर्ड कमाई की है और 24 घंटे के दौरान इनकी संपत्ति में 52.5 लाख डॉलर की बढ़ोतरी हुई है| वर्तमान में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं इतनी बड़ी छलांग के बाद अडानी ने बड़े-बड़े बिजनेसमैन तथा अरबपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है|
गौतम अडानी नेट नेटवर्थ:-
भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने हाल ही में 52.5 लाख डॉलर की कमाई की थी, क्योंकि इतनी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी, ब्लूंबर बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान में गौतम अडानी की नेटवर्थ 5450 करोड़ USD है|
इसी समय अगर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बात की जाए तो इस में पहले स्थान पर मुकेश अंबानी अभी भी अपना स्थान बनाए हुए हैं|
वही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बात की जाए तो वहां पहले नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट का नाम सबसे ऊपर है| वर्तमान में बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 177 billion-dollar है इससे पहले बर्नार्ड दूसरे नंबर पर आते थे तब पहले नंबर पर एलन मस्क का नाम शामिल था|