Hyundai Exter: 6 एयर बैग और 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ भारत की सबसे सस्ती(5.99 लाख) एसयूवी
Hyundai कंपनी में भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai EXTER को लॉन्च कर दिया है| Hyundai ने इसकी शुरुआती कीमत का भी खुलासा 10 जुलाई 2023 को कर दिया है| Hyundai कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत महज 5.99 लाख रुपए(एक्स शोरूम) निर्धारित की है|
Hyundai EXTER भारत में वर्तमान में मिलने वाली पहली ऐसी कार है, जोकि SUV लुक के साथ ढेर सारे फीचर लेकर आई है| Hyundai EXTER अपने सेगमेंट में बाकी सभी SUV से फीचर्स तथा परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त है|
Hyundai EXTER आपके लिए कितनी बेहतरीन साबित हो सकती है, आज का हमारा यह आर्टिकल आपको सभी बेसिक जानकारी देने में मददगार साबित होगा|
Hyundai EXTER:2023:-
हुंडई कार कंपनी ने भारतीय कार बाजार में अपनी 8वीं एसयूवी को लॉन्च कर दिया है| इसके लॉन्च होते ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं, कि यह भारत की सबसे सस्ती और सबसे फीचर रिच एसयूवी है|
Hyundai EXTER एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की पंच और मारुति सुजुकी की फोरनैक्स के साथ ही निशान मोटर्स की मैग्नाइट और रेनॉल्ट कंपनी की Kiger जैसी गाड़ियों से टक्कर लेती नजर आएगी|
हुंडई मोटर्स ने Hyundai EXTER को पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च किया है, जोकि इसको और भी ज्यादा पॉपुलर बनाने में मदद करेगा| इसके साथ ही हुंडई मोटर्स ने इसमें ढेर सारे फीचर दिए हैं, जो कि वर्तमान में सिर्फ महंगी एसयूवी गाड़ियों में ही देखने को मिलते हैं|
Hyundai EXTER हुंडई मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी है, जो कि हुंडई वेन्यू के बाद की पोजीशन पर होगी| हुंडई मोटर्स में इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी| जिसे कंपनी के डीलरशिप और ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट(www.Hyundai Motors.com) के माध्यम से भी बुक किया जा सकता है|
Hyundai EXTER वेरिएंट:-
हुंडई मोटर्स ने Hyundai EXTER को 5 वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है| Hyundai EXTER के 5 वेरिएंट में EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल SX(O) कनेक्ट को शामिल किया गया है|
Hyundai EXTER के इन सभी पांच वेरिएंट्स में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके साथ ही इसके टॉप मॉडल SX(O) कनेक्ट के साथ आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे|
Hyundai EXTER मे हुंडई कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन(1197 cc) का इस्तेमाल कर रही है| हुंडई कंपनी का यह पेट्रोल इंजन इससे पहले ग्रैंड i10, i20 और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल्स में इस्तेमाल कर चुकी है|
Hyundai EXTER का यह 1.2 लीटर क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन 83 BHP की पावर और 114 nm का टॉर्क जनरेट करेगी| इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया गया है|
Hyundai EXTER को पेट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी(CNG) वेरिएंट में भी पेश किया गया है, जोकि 27.1km का बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है|
वर्तमान में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के कारण इसकी बिक्री को बढ़ाने में मददगार साबित होगा| टाटा मोटर्स ने भी अपनी PUNCH SUV को सीएनजी वैरीअंट में लाने की घोषणा की थी, परंतु अभी इसमें काफी समय लग सकता है|
Hyundai EXTER फीचर्स:-
Hyundai EXTER SUV को काफी बॉक्सेस लुक और डिजाइन दिया गया है जोकि इस गाड़ी के लुक को बेहतर बनाता है और यह देखने में भी काफी ट्रेंडी नजर आता है| इसके फ्रंट में पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रील दिए गए हैं जो कि इस SUV को मॉडर्न लुक देते हैं|
इसके फ्रंट में "H" शेप सिग्नेचर LED डेटाइम रनिंग लाइट, DRLs के साथ-साथ स्पोर्टी स्केट प्लेट देखने को मिलेंगी जिससे यह कार और भी बेहतर नजर आएगी|
Hyundai EXTER को 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें- Atlas white, Fiery Red, Ranger Khaki, Starry Night, Cosmic Blue के साथ-साथ ड्यूलटोन कलर्स में भी पेश किया गया है|
इसके साथ ही Hyundai EXTER मे बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इससे अप्पर सेगमेंट की गाड़ियों मे आते थे|
- प्रोजेक्टर हेडलैंप
- एलइडी डीआरएल
- फ्लोटिंग रूफ डिजाइन
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- साइड क्लैड्डिंग
- डायमंड कट एलॉय व्हील
- वॉइस कमांड कंट्रोल सनरूफ
- कीलेस एंट्री
- 391 लीटर बूट स्पेस
- 8 इंच एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- सेमी लेदर अपोलिसट्री
- मल्टी लैंग्वेज UAI सपोर्ट फीचर
- क्रूज कंट्रोल
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- 7 एंबिएंस साउंड
- ESC(इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम)
- VSM(व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट)
- HAC(हिल एसिस्ट कंट्रोल)
- EBD(इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)
- 3 प्वाइंट सीट बेल्ट
- ऑटोमेटिक हेड लैंप
- ISOFIX
- फ्रंट तथा बैक DASHCAM
- 6 एयर बैग्स