हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर हीरो ऑप्टिमा को अपडेट करके लांच किया, जाने कीमत, फीचर्स और रेंज:-
बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए आजकल युवा पीढ़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ आकर्षित हो रही है| क्योंकि यहां उन्हें बेहतर रेंज, फीचर्स तो मिलते ही हैं, इसके साथ-साथ बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट से भी मुक्ति मिलती है|
भारत की दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने कुछ ही महीने पहले भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX 2.0 और 5.0 को अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है| अपने बेहतरीन लुक तथा परफॉर्मेंस के कारण हीरो का यह स्कूटर युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है|
आज अपने इस आर्टिकल के द्वारा हम भारत की नंबर वन टू व्हीलर निर्माता कंपनी के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima की विस्तृत समीक्षा करेंगे|
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX और NYX CX Series/कीमत:-
भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों का दिल जीतने और अपने सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री बढ़ाने के लिए भारतीय बाजार में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर हीरो ऑप्टिमा को अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है|
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतरीन पावरट्रेन और सेफ्टी फीचर्स समेत कई सारी खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है|
कंपनी ने हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा को Optima CX 2.0(सिंगल बैटरी), Optima CX 5.0(ड्यूल बैटरी) और NYX CX 5.0(ड्यूल बैटरी) वेरिएंट्स में लॉन्च किया है|
इनमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, बेस्ट इन क्लास ऑप्टिमाइज पावरट्रेन और न्यू जनरेशन कनेक्टेड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे|
हीरो ऑप्टिमा हीरो मोटर्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है, और कंपनी भी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से इनमें बदलाव करती रहती है|
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX 2.0(सिंगल बैटरी)- 85000/-
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा CX 5.0(ड्यूल बैटरी)-95000/-
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा NYX CX 5.0(ड्यूल बैटरी)- 105000-130000/-
READ MORE:-
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा बैटरी तथा रेंज:-
कंपनी के मुताबिक हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 5.0 में 3 किलोवाट की C5 लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है|
वहीं अगर हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 2.0 की बात की जाए तो इसको चार्ज करने में करीब 4:30 घंटे का समय लगता है, जबकि हीरो ऑप्टिमा एनवाईएक्स 5.0 मैं 3 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जिसे 3 घंटे का समय चार्ज होने में लगता है|
हीरो इलेक्ट्रिक ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2V, 30Ah की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है| इसके साथ 550W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है, जोकि 1.2kw का पावर टॉर्क जनरेट करती है|
हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक के तीनों ही वैरीअंट मैं आपको बेहतरीन रेंज प्रदान की जाती है| कंपनी के दावे के मुताबिक हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा के स्टैंडर्ड वैरीअंट सिंगल चार्ज में 82 किलोमीटर तथा टॉप मॉडल ड्यूल बैटरी के साथ 140 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज प्रदान करते हैं|
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा फीचर्स लिस्ट:-
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एक हल्का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे भारतीय सड़कों के हिसाब से डिजाइन किया गया है इसका वजन 82 किलो से 93 किलोग्राम तक है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी ने ग्राहकों को कुछ बेहतरीन फीचर्स भी दिए है|
- ऑल एलइडी लाइट्स
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- कीलेस एंट्री
- यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- रिवर्स मोड
- क्रूज कंट्रोल
- वॉक असिस्ट फीचर
- एंटी थेफ्ट अलार्म
- हिल होल्ड एसिस्ट
- साइड स्टैंड अलर्ट
- 90/90 सेक्सन ट्यूबलेस टायर
- 12 इंच एलॉय व्हील
- 140 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस इत्यादि|
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा के सभी वैरीअंट मुख्यतः 3 कलर्स- ब्लू, ग्रे तथा वाइट के साथ उपलब्ध हो सकते हैं| इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसकी ब्रेकिंग को भी 30% तक मजबूत किया गया है|
निष्कर्ष:-
हीरो मोटोकॉर्प भारत की नंबर वन टू व्हीलर निर्माता कंपनी है, जिस पर ग्राहक आंख बंद कर कर विश्वास करता है| हीरो अपने सभी प्रोडक्ट को ग्राहकों के अनुकूल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है, यही कारण है कि ग्राहक इसे पसंद करते हैं|
वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन जोरों से है, इसी को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा का नया अवतार ग्राहकों के सामने पेश किया है|
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज तथा फीचर्स में किसी भी प्रकार से आपको निराश नहीं करेगा| इसीलिए अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है|