हमेशा से ही टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ग्राहकों पर अपने भरोसे के लिए जानी जाती है, यह कंपनी अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर बजाज चेतक के कारण ही भारतीय टू व्हीलर बाजार में अपना एक खास मुकाम हासिल कर पाई है| कंपनी ने अपने इसी स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार के साथ लॉन्च करके ग्राहकों का भरोसा जीतने का प्रयास किया है|
कंपनी बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपने बजाज चेतक की बिक्री करती है जिसे कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ अपडेट करके लॉन्च किया है, अब इसी स्कूटर में आपको पहले से कम कीमत ज्यादा रेंज और सेगमेंट में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले बेहतरीन फीचर्स भी मिलने वाले हैं|
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक कीमत/रेंज/मोड:-
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में मौजूद वर्तमान बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है, यह अपनी खास पारंपरिक डिजाइन तथा सिंपल लुक की वजह से ग्राहकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा है|
कंपनी ने इसको इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ नए अपडेट करके लॉन्च किया है, तथा साथ ही इसकी कीमतों में भी कुछ बदलाव किया है, जिसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है|
- बजाज चेतक इलेक्ट्रिक - 1.28 लाख रुपए(एक्स शोरूम दिल्ली)
- बजाज चेतक इलेक्ट्रिक प्रीमियम 2023- 1.49 लाख रुपया(एक्स शोरूम दिल्ली)
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर पैक को पहले की तरह ही रखा गया है, यानी यह 50.4W और 57.24ah की पावर वाली आयन बैटरी दी गई है|
जिसकी मौजूद रेंज 90 किलोमीटर है, जो अपडेट के साथ 108 km तक बढ़ाई जा चुकी है| इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है|
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइटिंग मोड दिए हैं, जिसमें पहला इको मोड और दूसरा स्पोर्ट्स मोड है| जहां ईको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर की रेंज देता है| वही स्पोर्ट्स मोड में परफॉर्मेंस तो बढ़ जाती है, परंतु यह रेंज घटकर 85 किलोमीटर तक हो जाती है|
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन:-
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतरीन बैटरी की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, क्योंकि इसमें 3kwh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है|
बजाज चेतक का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में 2 मॉडल के साथ बाजार पर उपलब्ध है, इसमें वर्तमान में तीन कलर ऑप्शन आ रहे हैं-मैटेलिक ब्लू, स्टैंडर्ड ब्लैक तथा ग्रे
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको कुछ बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध कराने का कंपनियों द्वारा प्रयास किया गया है|
- बैटरी पावर- 3kwH
- मोटर टाइप- BLDC
- ट्यूबलेस टायर्स
- फ्रंट ब्रेक- डिस्क
- रियर ब्रेक- ड्रम
- OTA अपडेट
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- कॉल कनेक्टिविटी
- एलॉय व्हील
- इंफॉर्मेशन मॉनिटरिंग मोबाइल ऐप
- एलईडी लाइट एवं इंडिकेटर
- मैक्स बूट स्पेस(18 L)
- 3 साल की बैटरी वारंटी
- यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- ऑडोमीटर
- टच सेंसर स्विच
- फास्ट चार्जर
- रिमोट स्टार्ट
- पुश स्टार्ट बटन इत्यादि|
बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर डायमेंशन:-
- ARAI माइलेज- 108km/Charge
- ब्रेकिंग- 60-0kmph(2.8mm)
- चौड़ाई- 725mm
- लंबाई- 1890
- सैडल हाइट- 760mm
- व्हीलबेस- 1330
- ग्राउंड क्लीयरेंस- 160mm
- कर्ब वेट- 133kg
- पावर- 7.5 BHP
- टॉर्क- 16nm / 1400 rpm
- मोटर आईपी रेटिंग- 67
- मोटर टाइप- BLDC
- फ्रंट सस्पेंशन- Leading Link
- बैक सस्पेंशन- Mono Shock
वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद कई इलेक्ट्रिक स्कूटर से परफॉर्मेंस में बेहतर बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं|
इसकी मेटल बॉडी इसे बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले मे अधिक बेहतर बनाती है| बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के कंपीटीटर्स मे कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम शामिल है, जैसे- ओला इलेक्ट्रिक, एथेर एनर्जी, टीवीएस इलेक्ट्रिक और हीरो इलेक्ट्रिक शामिल है|
इन्हें भी पढ़ें:-