हाल ही के वर्षों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है, जिसमें विभिन्न निर्माता कंपनियों के लिए पर्यावरण के अनुकूल अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने की होड़ मची हुई है|
ऐसा ही एक ब्रांड जिसने इस बाजार पर उल्लेखनीय प्रभाव डाला है, वह है Ather Energy जो कि एक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है| अपनी अत्याधुनिक तकनीकी और टिकाऊ परिवहन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ Ather Energy इलेक्ट्रिक उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गया है|
आज अपने इस लेख में हम Ather 450X:Electric scooter New Updates, Price, Range And Specifications-2023 के बारे में जानेंगे जो भारत में कंपनी की भविष्य में रणनीति को पहचानने में आपकी मदद करेगा और आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं यह भी आप डिसाइड कर पाएंगे|
Ather 450X Electric scooter/New Updates, Price, Range And Specifications-2023
Ather 450X:Electric scooter की सबसे खास विशेषता है, इसका लुक तथा परफॉर्मेंस| वर्तमान में मौजूद भारत में उपस्थित सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के स्कूटर से इसका लुक कुछ हटके है, जोकि ग्राहक को लुभाने के लिए पर्याप्त है|
पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कि इसमें सिर्फ लुक तथा ग्राफिक्स ही बेहतर हैं यह अपनी परफॉर्मेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहता है| लोगों में Ather 450X:Electric scooter की अच्छी खासी डिमांड बनी हुई है| इसका एक कारण यह भी है कि Ather Energy समय-समय पर अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करके नए-नए अपडेट लाती रहते हैं|
READ MORE:-
- TVS ELECTRIC SCOOTY:2023
- Simple One Electric Scooter Price_ Images_ Reviews:-2023
- Best Electric Scooter For Handicapped:2023
- Ola EV Scooter:2023 क्या है खास?
# लुक तथा परफॉर्मेंस:-
Ather 450X:Electric scooter का डिफरेंट लुक इसकी सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक है| आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बहुत सारे ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं, जो इसमें नदारद है| इसमें स्कूटर के लुक को सिंपल रखने का प्रयास किया गया है|
इसके फ्रंट तथा बैक साइड में LED लाइट्स भी हैं, इसके दोनों टायर्स एलॉय व्हील के साथ दिए गए हैं| भारतीय बाजार में Ather 450X:Electric scooter तीन कलर ऑप्शन के साथ- सफेद, ग्रे तथा मिंट ग्रीन आता है|
Ather 450X:Electric scooter का कुल वजन 108kg है, जो इसे अपने सेगमेंट मैं सबसे हल्का इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है| इसमें 26nm का टॉक जनरेट करने वाली मोटर लगी हुई है| इतना टॉक बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से कहीं ज्यादा है|
# Ather 450X Range:-
- वैरीअंट- Ather 450X:Electric scooter
- टॉप स्पीड- 80km/h
- रेंज- 180km/सिंगल चार्ज
- चार्जिंग टाइम- 5h40m
- 0-40 स्पीड- 3.9 सेकंड
- लंबाई- 1837mm
- चौड़ाई- 734mm
- ऊंचाई- 1250mm
- ग्राउंड क्लीयरेंस- 153mm
# Ather 450X:Electric scooter फीचर्स:-
Ather 450X:Electric scooter मे आपको ढेर सारे उपयोगी फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो ग्राहकों में Ather 450X:Electric scooter की लोकप्रियता को बढ़ाते हैं|
- स्मार्ट और इंटेलिजेंट 7 inch का LCD
- गूगल मैप नेवीगेशन
- फोन कॉल कनेक्टिविटी
- म्यूजिक प्ले
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- LED लाइट्स
- रिमोट लॉक ट्रैकिंग फैसिलिटी
- स्टोरेज पावर
- फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
- ऑटो होल्ड फीचर, इत्यादि|
# Ather 450X:Electric scooter कीमत:-
कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1.70 लाख रुपए ते की है| लेकिन सरकार की FAME-2 सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 43,500 तक घट जाती है| अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 14,500 रुपए तक और घट जाती है|
अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है| Ather 450X:Electric scooter आपको दिल्ली के अंदर 1.32 लाख रुपए तक का मिल सकता है|
# Ather 450X:Electric scooter/वारंटी पीरियड:-
Ather 450X:Electric scooter की बैटरी पर दी जा रही 3 साल की वारंटी को बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है| यह इसके खरीदारों के लिए एक सकारात्मक कदम हो सकता है|
यानी अब इस स्कूटर पर ग्राहकों को कम से कम 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी| अगर आप Ather 450X:Electric scooter के वर्तमान कस्टमर है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी आपको एक्सटेंड वारंटी का ऑप्शन भी दे रही है|
यानी जिन ग्राहकों को पहले 3 साल की बैटरी वारंटी मिलती थी उसे 5 साल की वारंटी में बदलने के लिए ग्राहक को मात्र ₹6999 की कीमत अदा करने पर यह सुविधा प्रदान की जाएगी|
# Ather 450X:Electric scooter/एक्सचेंज बोनस:-
Ather 450X:Electric scooter अपने पुराने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आती रहती है| Ather 450X ने अपने पुराने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक एक्सचेंज प्लान मार्केट में लॉन्च किया है|
जहां पर आप 36 महीने यानी 3 साल से कम पुराने स्कूटर को बदलकर यदि आप नया Ather 450X:Electric scooter लेते हैं, तो आपको 80,000 रुपए की छूट मिल सकती है|
# NOTE:-
तो अगर आप भी एक चिंता मुक्त वाहन की तलाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है| Ather 450X:Electric scooter को खरीदना आपके लिए 2023 मे एक बेहतर विकल्प बन सकता है|
अभी वर्तमान में चल रही छूट तथा योजनाओं का लाभ उठाकर काफी हद तक आप 2023 मे Ather 450X:Electric scooter को आसान तरीकों से अपना बना सकते हैं| तथा गवर्नमेंट की FAME-2 सब्सिडी का लाभ लेकर आप भी अपने पैसे बचा सकते हैं|