अक्सर देखने में आता है, कि हम लोग कार को खरीद तो लेते हैं परंतु उसके रखरखाव मे लापरवाही बरसते हैं| दरअसल हमें पता ही नहीं होता है, कि हम किस तरह से अपने वाहन को सुरक्षित रख सकते हैं|
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से यह बताएंगे कि हम अपने वाहन की देखभाल कैसे करें? तो चलिए जानते हैं, अपनी कार को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के कुछ आसान तरीके जिनको अपने जीवन में उतार कर हम अपनी कार की उम्र को बढ़ा सकते हैं|
How To Maintaining And Extending The Lifespan Of Our Car/हम अपने वाहन की देखभाल कैसे करें:-
अपनी कार के जीवनकाल को बनाए रखने के लिए नियमत देखभाल और ध्यान देने की आवश्यकता होती है| अपने वाहन को अच्छी स्थिति में रखने में आपकी मदद करने के लिए यहां सुझाव दिए गए हैं|
दिए गए सुझावों को अमल मे लाकर आप भी अपने वाहन को सुरक्षित तथा लंबे समय तक USE करने के लिए उपयोग कर सत्य है|
#1. उचित रखरखाव:-
हमें सदैव ध्यान देना चाहिए कि हमें अपने वाहन को खरीदते समय जो यूजर मैनुअल दिया जाता है| उसको अच्छी तरह से पढ़ें, तथा उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करें| इस यूजर मैनुअल में कार के रखरखाव से संबंधित सारी जानकारियों को अनुसूचित किया जाता है|
इन छोटी-छोटी जानकारियों को अमल में लाकर वाहन में आने वाली बड़ी-बड़ी समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है, और अपनी कार को सुरक्षित रखा जा सकता है|
#2. नियमित रूप से Oil की जांच करें:-
इंजन ऑयल, कूलेंट, ट्रांसमिशन फ्यूल, ब्रेक फ्यूल, पावर स्टेरिंग फ्यूल के स्तर की निगरानी समय-समय पर अति आवश्यक होती है| यदि इनमें से किसी का भी स्तर कम होता है तो उन्हें आवश्यकता अनुसार बदलना चाहिए| इसके अलावा किसी भी लीकेज के लिए भी हमें सतर्क रहना चाहिए|
ऐसी किसी भी स्थिति मैं अभी हम लापरवाही करते हैं, तो इसके परिणाम काफी घातक हो सकते हैं इसलिए हमें सतर्कता पूर्वक समय-समय पर इनकी निगरानी करनी चाहिए|
#3. फिल्टर स्पार्क प्लग:-
कार निर्माता कंपनी के दिए गए यूजर मैनुअल मैं दिए गए निर्देशों के अनुसार एयर फिल्टर और इंजन फिल्टर को बदला जाना चाहिए| स्पार्क प्लग का जीवन का आमतौर पर लंबा होता है, लेकिन अनुसार समय पर उन्हें बदलने से वाहन का इंजन सुरक्षित रहता है|
हमें यह भी ध्यान देना चाहिए, की स्पार्क प्लग में कहीं कचरा तो नहीं है, इसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए जिससे इसका जीवनकाल लंबा होता है|
#4. टायर्स में उचित हवा रखें:-
सही टायर प्रेशर बनाए रखने से ना केवल इंधन की बचत होती है, बल्कि यह टायर की आयु और कार के संचालन मे भी सुधार करता है| इसके लिए हमें नियमित रूप से टायर में वायु के दबाव की जांच कराते रहनी चाहिए|
अगर हम टायर्स में उचित हवा का ध्यान रखेंगे तो यह हमें एक बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने की क्षमता रखता है|
#5. ड्राइविंग हैबिट्स को सुधारना:-
अक्सर देखने में आता है, के लोग अपनी कार को बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से चलाते हैं| हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपनी इन अब तो में सुधार लाएं| जैसे- अचानक एक्सीलेटर दबाना, अचानक ब्रेक लगाना, बहुत धीमी गति से कार चलाना इत्यादि में शामिल है|
क्योंकि इससे आपके वाहन की टूट-फूट बढ़ा सकती हैं| सुचारू, सुसंगत और एक अच्छी ड्राइविंग स्किल डेवलप करके आप ना केवल अपने वाहन की आयु बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने परिवार तथा अपने आप को भी सुरक्षित रख सकते हैं|
#6. साफ सफाई का ध्यान रखें:-
अपनी कार को नियमित रूप से धोने से होने वाले क्षरण को रोकने में मदद मिलती है, और इसकी देखभाल भी होती रहती है| विशेष रुप से सर्दियों के महीनों के दौरान गंदगी और नमक के निर्माण को दूर करने के लिए कार को नियमित रूप से साफ करना चाहिए|
हमें अक्सर प्रयास करना चाहिए कि हम अपनी कार को बहुत तेज धूप में खड़ा ना करें, इसके लिए हम सनसेट का उपयोग कर सकते हैं| ऐसा करके हम अपनी कार के इंटीरियर को लंबे समय तक सुरक्षित तथा आकर्षक बनाए रख सकते हैं|
#7. नियमित रूप से ड्राइव करें:-
यदि आपके पास एक दूसरी कार है या अक्सर आप अपनी कार नहीं चलाते हैं| तो तरल पदार्थ को प्रसारित करने और लंबे समय तक निष्क्रियता होने पर इसमें खामियां आने की संभावना हो सकते हैं|
यदि आपको अपने वाहन को एक लंबी अवधि के लिए एक ही स्थान पर खड़ा करने की आवश्यकता हो तो ऐसे में उचित सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे:-
बैटरी को डिस्कनेक्ट करना, कार कवर का उपयोग करना और फ्लैटस्पॉट को रोकने के लिए टायर ऊपर की तरफ उठाना इत्यादि|