Best Electric Scooter For Handicapped
इलेक्ट्रिक स्कूटर आज के समय मैं हर व्यक्ति की जरूरत बन चुके हैं, क्योंकि समय-समय पर पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ने के साथ ही आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर होता है, और इलेक्ट्रिक स्कूटर इस बारे में स्वतंत्रता प्रदान करते है|
नॉरमल पर्सन के लिए तो बाजार में आज की तारीख में ढेरों विकल्प मौजूद हैं पर जहां बात दिव्यांगों की आती है, तो इस बारे में बहुत ही सीमित विकल्प उनके सामने मौजूद हैं|
दिव्यांगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम अपने इस ब्लॉग में एक ऐसी स्कूटी लेकर आए हैं, जो न केवल दिव्यांगों बल्कि हमारे बुजुर्गों के लिए भी एक राहत भरा साधन साबित होगा|
समस्या व समाधान:-
अक्सर यह देखने में आता है, की दिव्यांगों को आने-जाने के लिए ट्राई साइकिल के अलावा कोई भी कंपनी फिटेड वाहन के विकल्प देखने को नहीं मिलते हैं विदेशों में तो विकलांगों को काफी सारी सहूलियत दी जाती है| परंतु जहां भारत की बात होती है, तो यह सुविधाएं कम दिखाई देती हैं|
हां कुछ लोग निजी तौर पर बाजार से एक्स्ट्रा व्हील फिट करवा कर अपनी जरूरत को पूरा करते हैं| परंतु इस प्रकार के वाहन का बैलेंस बहुत अच्छा नहीं होता है, जिससे कि दिव्यांग जनों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|
पेट्रोल और डीजल स्कूटी में तो अभी तक दिव्यांगों के लिए कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है परंतु कुछ भारतीय दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां विकलांगों तथा बुजुर्गों के लिए कुछ मॉडल मार्केट में लेकर आए हैं|
जोकि पेट्रोल डीजल वाहनों के मुकाबले सस्ते होते हैं, और इनमें सपोर्ट टायर भी कंपनी फिटेड होते हैं|
इस आर्टिकल में एक ऐसी ही जानी-मानी कंपनी तथा उससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई|
Komaki Electric:-
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने भारत में बुजुर्ग और दिव्या भाइयों के लिए एक नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है जिसका नाम XGT X5 रखा गया है|
यदि आप भी इस तरह की स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए GEL मॉडल की कीमत 72000-75000 के मध्य रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल 72V की कीमत 90500 तय की गई है
फीचर्स:-
#पुश स्टार्ट स्टॉप बटन
#कंपनी फिटेड साइड व्हील
#डिजिटल डिस्प्ले
#एलईडी लाइट
#रिवर्स या बैक बटन
#ब्रेक लॉक सिस्टम
इत्यादि|
जीरो डाउन पेमेंट बुकिंग अमाउंट:-
दिव्यांग जनों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है क्योंकि Komaki कंपनी की तरफ से बताया गया है की Komaki XGT 5 भारत में कंपनी के सभी डीलर से रिटेल शॉप पर उपलब्ध है, जो भी इन्हें बुक करना चाहते हैं| तो वे अपना टोकन राशि बिना किसी भुगतान के ऑनलाइन बुक कर सकते हैं
|
एक समाचार पत्र को दिए हुए बयान के अनुसार XGT X5 की 1000 से अधिक इकाइयां पहले ही बुजुर्गों तथा दिव्यांगों को बेची जा चुके हैं|
कंपनी का कहना है, कि हम विशेषकर ऐसे लोगों के लिए समर्पित हैं जिन्हें निजी उपयोग के लिए वाहन के विकल्प की बहुत आवश्यकता है|
EMI की सुविधा:-
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जो भी बुजुर्ग तथा दिव्यांग व्यक्ति इस स्कूटी को लेना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से EMI की भी सुविधा प्रधान की जाएगी जिससे हर वर्ग का व्यक्ति इसे आसानी से खरीद पाएगा और ग्राहक पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी कम होगा|
अन्य विशेषता:-
Komaki की स्कूटर दो रंगों में उपलब्ध है लाल तथा ग्रे इन दोनों कलर में से कोई भी ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार प्राप्त कर सकता है|
यह स्कूटर दो बैटरी विकल्पों VRLA GEL बैटरी तथा लिथियम आयन बैटरी मैं उपलब्ध है| ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है की स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 75 से 90 KM /चार्जिंग है|
अगर आप भी इस स्कूटी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.KOMAKI.IN पर ऑनलाइन विजिट करके बुकिंग कर सकते हैं, जिसके बाद कंपनी के डीलर स्वयं आपसे संपर्क करेंगे और इसमें आपको होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है|
दोस्तों, आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हम इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपसे साझा करते रहे|